-बिलासपुर में ASD कि सूची सत्यापित करने पर सामने आया मामला
-कई मतदाताओं को अनुपस्थित दिखाने का लगाया आरोप
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने SIR में बड़ी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि तैयार की जा रही वोटर लिस्ट में काफी लोगों के नाम काटे जा रहे हैं। साथ ही आरोप लगाया कि जो लोग जीवित हैं उन्हें मृत बताकर उनका भी नाम काटने का प्रयास किया जा रहा है। सुधीर भाटी का कहना है कि कई लोगों ने मामले की शिकायत उनसे की है। मामले की जानकारी अधिकारियों को देकर जांच कराने की मांग की गई है।
मतदाता को दिखाया अनुपस्थित
सुधीर भाटी का कहना है कि जेवर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर में SIR के दौरान बीएलओ मुस्लिम बाहुल्य बूथों पर गड़बड़ी कर रहे है। बिलासपुर में ASD कि सूची सत्यापित करने पर पाया गया कि दर्जनों परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी से बिलासपुर में रह रहे हैं और अन्य किसी स्थान पर उनके वोट नहीं है, फिर भी बीएलओ ने उन्हें शिफ्टेड वोटर दिखाकर अनुपस्थित मतदाताओं की सूची में रखा है। उनका कहना है कि वोट काटना व जीवित मतदाता को मृत दिखाना गंभीर विषय है। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी किसी भी पात्र वोटर का वोट नहीं कटने देगी।
