-दादरी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मायचा गांव के समीप का मामला
-दोनों पक्ष के लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ

द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मायचा गांव के समीप ईकोटेक 11 में गोली चलने का मामला सामने आया है। दो पक्ष के लोगों के बीच ठेकेदारी को लेकर विवाद हुआ। विवाद में दोनों पक्ष के लोगों की तरफ से फायरिंग की गई। फायरिंग में एक गोली समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी को लगी है। फायरिंग में सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष राहुल तंवर को गोली लगी है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

निर्माण के ठेके को लेकर हुआ विवाद
पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि निर्माण ठेके को लेकर सुमित भाटी व विशाल दो पक्ष के लोगों में पहले विवाद हुआ। इसी बीच दोनों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसमें एक गोली सपा नेता को लग गई है।

10 से अधिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों पक्ष के 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।