-तीन दिन पूर्व पार्टी की मासिक बैठक में हुआ था हंगामा
-जांच के बाद लिया गया निर्णय

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी ने अपने पुराने कार्यकर्ता श्‍याम सिंह भाटी को पार्टी से निष्‍काषित कर दिया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्‍त होने के कारण की गई है। निष्‍कासन का पत्र पार्टी के राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य व पूर्व राज्‍यसभा सांसद अरविंद कुमार सिंह ने जारी किया है। चर्चा है कि कुछ अन्‍य सदस्‍य पर भी जल्‍द कार्रवाई हो सकती है। पार्टी के द्वारा लिए गए कठोर निर्णय के बाद पार्टी कार्यककर्ताओं में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

बैठक में हुआ था हंगामा
तीन दिन पूर्व पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन पार्टी के जिला कार्यालय सूरजपुर में हुआ था। इस दौरान कुछ मामलों को लेकर हंगामा भी हुआ था। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गालियां दी थी। श्‍याम सिंह भाटी भी इसमें शामिल थे। बाद में उन्‍होंने पार्टी के एक कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिले के नेताओं ने मामले की शिकायत पार्टी हाईकमान से की थी। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया था। जांच के बाद कार्रवाई की गई। पार्टी के जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी का कहना है कि संगठन की बैठक में हंगामे की जानकारी पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं ने ली थी। संभावना है कि उसी मामले में कार्रवाई हुई है। मामले में पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं से जानकारी की जा रही है।