द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की लंबे समय बाद जेल से रिहाई हो गई। जिसकी खुशी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सपा जिला कार्यालय, सूरजपुर, बेगमपुर, दादरी, बिलासपुर, जहाँगीरपुर, जेवर दनकौर आदि स्थानों पर मिठाई बांटी। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि सत्य की जीत हुई। माननीय न्यायलय पर सभी समाजवादियों को भरोसा था, हमें विश्वास की जल्दी ही मोहम्मद आजम खान इन झूठे आरोपों से बरी होंगे। आरोप लगाया कि सरकार राजनैतिक द्वेष की भावना से कम कर रही है। उन्होंने कहा कि आजम खान की जेल से रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। मिठाई वितरण करने वालों में मेहंदी हसन, अकबर खान, अनीस अहमद, चौधरी हसरूद्दीन, अब्दुल हमीद, यूनुस खां, नदीम सलमानी, देवेन्द्र वर्मा, गजेन्द्र यादव, कपिल ननका, जाने आलम नूरी, रिजवान हैदर, नूरा प्रधान, नवाव कुरैशी, डॉ जावेद, मुजमिल चौधरी, योगेंद्र चौधरी, आदि मौजूद रहे।