-ड्राफ्ट रोल सत्यापन को लेकर सपा ने की बैठक
-विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सपा कार्यकर्ता
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सपा कार्यकर्ता पूरी तरह से जुट गए हैं। कार्यकर्ताओं ने नई बस्ती, जीटी रोड स्थित विजय सिंह पथिक लॉ कॉलेज में समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारियों एवं पीडीए प्रहरियों की बैठक पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्र प्रधान के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में एसआईआर (SIR) के बाद प्रकाशित ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के सही एवं समयबद्ध सत्यापन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने गांव एवं बूथ की वोटर लिस्ट का गंभीरता से सत्यापन करें। यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो समय रहते उसका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
पीडीए प्रहरी सजग
पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्र प्रधान ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से करारी हार के बाद भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि पीडीए प्रहरी पूरी तरह सजग हैं, न तो किसी भी वास्तविक वोटर का नाम कटने देंगे और न ही किसी भी सूरत में फर्जी वोटर को वोटर लिस्ट में शामिल होने देंगे। बैठक में गजराज नागर, इंद्र प्रधान, सुधीर भाटी, जगवीर नम्बरदार, देवेंद्र टाइगर, रोहित मत्ते गुर्जर, अक्षय चौधरी, जगत खारी, सुनील भाटी, कुलदीप भाटी, विकास, चमन, मेहंदी हसन, राजू नम्बरदार, दीपक नागर, दीपक शर्मा, हैप्पी पंडित, विपिन नागर, प्रशांत भाटी, मोहित नागर, अशोक भाटी, रॉबिन इंद्र प्रधान, सोनू प्रधान, चमन मास्टर, जुगती चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
