-26 से 28 दिसंबर तक पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल में होगा आयोजन
-आयोजन में जापान के विशेषज्ञ भी लेंगे हिस्‍सा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रेनबुकाई इंडिया कराटे संघ की ओर से 26 से 28 दिसंबर तक एक विशेष कराटे सेमिनार एवं प्रशिक्षण सत्र का आयोजन पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल, ग्रेटर नोएडा में होगा। कार्यक्रम में 28 दिसंबर को एक विशेष डेमोंस्ट्रेशन भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारत एवं जापान से आए सभी अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक भाग लेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय सेमिनार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम रेनबुकाई इंडिया के तत्‍वाधान में होगा। आयोजन में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से 100 से अधिक खिलाडि़यों के द्वारा  हिस्‍सा लिया जाएगा।

हर व्‍यक्ति सीखे कराटे
आयोजन में शामिल होने के लिए ऑल जापान कराटे फेडरेशन, जापान से पधारे संस्था के निदेशक शिहान तोशिहिको किकुमुरा अपने विद्यार्थियों हयाकावा काज़ुकी, ओसादा शिंजी एवं क्योको गोराई के साथ भारत पहुंचे। हयाकावा काज़ुकी, रेनबुकाई शैली में चार बार ऑल जापान कराटे चैंपियन रह चुके हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिहान तोशिहिको किकुमुरा ने कराटे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कराटे एक अद्वितीय मार्शल आर्ट है। यह अत्यंत वास्तविक, व्यावहारिक तथा योद्धा के मूल्यों पर आधारित है और प्रत्येक व्यक्ति को इस कला को सीखना चाहिए। हयाकावा काज़ुकी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर जीत हासिल करने का एकमात्र मंत्र है नियमित एवं निरंतर अभ्यास। इस अवसर पर सेन्सेई सुबोध, जो जेकेएफ रेनबुकाई इंडिया के निदेशक हैं, ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से इस प्रकार के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों का आयोजन करा रहे हैं। जिससे बच्चों एवं प्रशिक्षकों के तकनीकी स्तर को ऊँचा उठाया जा सके।