– IT BPM और GCC कंपनियों में हुआ आकर्षक सत्र आयोजित
-सत्र में शोयर किए साइबर अपराध से बचने के उपाय
द न्यूज गली, नोएडा: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-126 स्थित नैसकॉम मुख्यालय में नैसकॉम (NASSCOM / National Association of Software and Services Companies) और नोएडा पुलिस ने IT BPM और GCC कंपनियों मे एक आकर्षक सत्र आयोजित किया। यह सत्र कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए, महिला सुरक्षा और साइबर अपराध रोकथाम के लिए किया गया था। इस सत्र में भौतिक और डिजिटल दोनों वातावरणों में बचाव और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए व्यवहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान किया गया। इस सत्र में नैसकॉम के कर्मचारियों और सदस्य कंपनियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पुलिस कमिश्नर ने दिए प्रतिभागियों के सवालों के जवाब
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने सत्र में एक विशेष संबोधन दिया और उपस्थित लोगों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इस सत्र को पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीम ने बहुत ही सटीक ढंग से प्रस्तुत किया। जिसमें प्रीति यादव डीसीपी साइबर सुरक्षा और सामुदायिक आउटरीच, बलजीत इंचार्ज साइबर हेल्पलाइन और राकेश यादव ट्रैफिक नोएडा पुलिस शामिल थे। यह सत्र ज्ञानवर्धक था और इसमें विभिन्न पहलुओं पर व्यावहारिक जागरूकता प्रदान की गई।
शोयर किए साइबर अपराध से बचने के उपाय
सत्र के दौरान साइबर अपराध से बचने के लिए उपाय, यातायात सुरक्षा और महिला सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इसके अलावा, साइबर अपराध के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा पर भी जोर दिया गया।