-कार चालक व अन्‍य हुए घायल
-मौके पर जुटे लोगों ने पलटी कार को किया सीधा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर में अवैध तरीके से बनाए गए स्‍पीड़ ब्रेकर वाहन चालकों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार लोग घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। मौके पर जुटी भीड़ ने कार को सीधा कर दिया। कारण पलटने के कारण कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से स्‍पीड ब्रेकर पर पेंट कराने की मांग की है।

नियम का नहीं हुआ पालन
नियम के तहत स्‍पीड़ ब्रेकर प्‍लास्टिक के लगाए जाते हैं। यदि कहीं पर कंक्रीट का स्‍पीड़ ब्रेकर बना है तो उसकी ऊंचाई अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही ऐसे स्‍पीड ब्रेकर पर पेंट भी होना चाहिए। जिससे वाहन चालक को दूर से ही स्‍पीड़ ब्रेकर नजर आ जाए। लेकिन शहर में अधिकतर जगह पर स्‍पीड ब्रेकर बनाने में नियम का पालन नहीं किया गया है। लोगों को कहना है कि इस कारण वाहन चालकों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।