-प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में हिस्सा ले रही हैं छात्राएं
-सांसद डाक्टर महेश शर्मा व विधायक तेजपाल नागर ने किया उदघाटन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी में स्थित मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। खेल महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं के द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। सभी प्रतियोगिता के विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद डाक्टर महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, व एमएलसी श्रीचंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर महेश शर्मा ने कहा कि खेलों से प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है साथ ही युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना भी जागृत होती है।

विश्व पटल पर बनेगी पहचान
तेजपाल नागर ने कहा कि चैंपियन बनकर बेटियां देश का नाम रोशन करेंगी। जब बेटियां आगे बढ़ती हैं तो एक नहीं चार पीढ़ियां तक का कल्याण होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि खेल के माध्यम से देश का युवा विशेष तौर पर बेटियों को आगे ले जाने के लिए विश्व पटल पर पहचान बनाएंगे। खेल को इतना बड़ा महत्व देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। इस अवसर पर चेयरमैन गीता पंडित, ओमपाल नागर, जिला खेल अधिकारी महिपाल सिंह, अपूर्व यादव , रजाक अहमद, ईश्वर भाटी, कुलदीप नागर, जीतू भाटी, राव नीरज भाटी, प्रधानाचार्य सुमन भाटी, प्रबंधक दिनेश भाटी, दीपक नागर , बालचंद नागर, एचएस निमेष, प्रदीप वैध, मनवीर नागर, संगीता रावल, राजीव सिंघल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
