-घर को साफ रखकर शहर में फैला रहे थे गंदगी
-fhrai कॉलेज व अल्‍फा-बीटा सेक्‍टर के चार घरों पर लगाया जुर्माना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर को साफ रखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा करोड़ों रुपए व्‍यय किया जा रहा है, लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं। घर को तो साफ रखते हैं लेकिन शहर में गंदगी फैलाते हैं। इसमें आम जन के साथ ही शिक्षा का उजियारा फैलाने वाले संस्‍थान भी पीछे नहीं हैं। ऐसे लोगों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है। कार्रवाई के तहत सेक्‍टर अल्‍फा व बीटा में चार घरों पर एक-एक हजार रुपए व fhrai कॉलेज पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की कार्रवाई होते ही लोग हाथ जोड़कर मॉफी मांगने लगे।

इन पर लगा जुर्माना
घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए प्राधिकरण का वाहन प्रतिदिन गलियों में पहुंचता है लेकिन कुछ लोग अपने घरों का कूड़ा गलियों में इधर-उधर फेंक देते हैं। प्राधिकरण की टीम ऐसे लोगों पर नजर रख रही है। कार्रवाई करते हुए सेक्‍टर अल्‍फा दो एच ब्‍लाक 109, एच 576 अल्‍फा दो, डी 154 बीटा वन व आई 503 बीटा दो के मकान पर 1000-1000 का जुर्माना लगाया है।