![](https://www.thenewsgali.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-5.33.50-PM.jpeg)
-हजारों का फाइन लगा छात्रों को परीक्षा देने से रोका
-छात्रों ने किया हंगामा, प्रबंधन ने पीछे खींचा कदम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज में स्टाफ ने छात्रों को धमकी दी। कहा कि जेल चले जाओगे और जमानत भी नहीं होगी। अपनी मांग पर अड़े छात्र ने कहा वह जेल जाने के लिए तैयार हैं। छात्र को धमकी देने की जानकारी मिलने के बाद छात्रों में नाराजगी व्याप्त हो गई। युवा नेता मोहित नागर के नेतृत्व में काफी छात्रों ने विरोध दर्ज कराया। छात्रों के विरोध के बाद कॉलेज प्रबंधन को अपना कदम पीछा खींचना पड़ा।
https://x.com/The_News_Gali/status/1889646345901813983
यह था मामला
कॉलेज से बीए एलएलबी का कोर्स करने वाले छात्रों की परीक्षा होनी है। परिवार में विभिन्न परेशानियों के कारण कुछ छात्र फीस जमा नहीं कर पाए थे। छात्रों की बची हुई फीस लगभग 20 हजार रुपये तक थी। कॉलेज प्रबंधन ने मनमानी दिखाते हुए छात्रों पर हजारों रुपये का फाइन लगा दिया और छात्रों को परीक्षा देने से भी रोक दिया गया। छात्रों का आरोप है कि जब कॉलेज में वार्ता करने के लिए पहुंचे तो स्टाफ ने कई घंटे तक इधर-उधर घुमाया। बाद में धमकी भी दी। छात्रों ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया। छात्रों के बीच बढ़ती नाराजगी के बाद कॉलेज ने उन्हें परीक्षा में बैठने की परमीशन दी। मामले में कॉलेज से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।