द न्यूज गली, नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठ मार्च को नोएडा-ग्रेटर नोएडा आएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। तकनीकी विकास को पंख लगने के साथ ही वह ग्रेटर नोएडा में शारदा यूनिवर्सिटी के कैंसर अस्पताल का उद्घाटन कर सकते है। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर हर विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

यह हो सकता है कार्यक्रम
मुख्यमंत्री आठ मार्च को सबसे पहले नोएडा के सेक्टर 145 स्थित एमएक्सयू साफ्टवेयर कंपनी का शुभारंभ कर सकते है। इसके अलावा माइक्रोसाफ्ट कंपनी के नए भवन का भी उद्घाटन हो सकता है। मुख्यमंत्री सेक्टर 132 स्थित सीपी कंपनी के डाटा सेंटर का लोर्कापण कर सकते है। इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा शारदा अस्पताल में आ सकते है। जिन जगहों पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है, उसके आस-पास सड़कों की साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।