-एसटीएफ की नोएडा यूनिट के हाथ लगी सफलता, लंबे समय से जरायम की दुनिया में सक्रिय था बदमाश
-पटना में भी कई व्यापारियों के नाक में कर रखा था दम


द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने ग्रेटर नोएडा के बीटा दो से बिहार के 25 हजार के ईनामी बदमाश को धर दबोचा है। पकड़े गए बदमाश की पहचान फजल उर्फ किट्टू के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पटना के थाना सिगोड़ी में आपराधिक केस दर्ज है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।


बिहार से मिला था इनपुट
नोएडा की एसटीएफ यूनिट को बिहार से इनपुट मिला था कि वहां का ईनामी बदमाश ग्रेटर नोएडा में छिपा हुआ है। इस आधार पर एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए फजल को पकड़ा है। फजल उर्फ किट्टू का नाम पटना और उसके आसपास के इलाकों में अपराध और आतंक का पर्याय बना हुआ है। उसने पटना के कुख्यात गैंग लीडर मुफ्फस मटोय के लिए काम करना शुरू किया था। गैंग का मुख्य धंधा रंगदारी वसूलना और विरोध करने वालों की हत्या करना है।


रंगदारी नहीं देने पर चलाई थी गोली
आरोपी ने वर्ष 2019 में उसने अपने साथी बीकू के साथ मिलकर पटना के एक व्यापारी से रंगदारी मांगी थी और रंगदारी न देने पर उस पर गोली चलाई थी। इस घटना के बाद से उसका नाम पुलिस की सूची में प्रमुख अपराधियों में शामिल हो गया।