-पूर्व में कराए गए विकास कार्यों पर जताया आभार
-जिले में कुछ अन्‍य कार्य कराए जाने के लिए सौंपा ज्ञापन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी रेलवे स्‍टेशन पर एक्‍सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के साथ ही यात्रियों को विभिन्‍न सुविधाएं मिलने पर जल्‍द रेल मंत्रालय की मुहर लग सकती है। सांसद डाक्‍टर महेश शर्मा ने विधायक तेजपाल नागर, खुर्जा विधानसभा की विधायक मीनाक्षी सिंह व अन्‍य लोगों के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। जिले में विभिन्‍न विकास कार्यों पर चर्चा की व पूर्व में हुए विकास कार्यों पर आभार जताया। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंपा है। मांग जल्‍द पूरी हो सकती है।

यह है मांग
ज्ञापन के माध्‍यम से मांग की गई है कि दादरी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव हो और पैरा मिलिट्री कोटा सुनिश्चित किया जाए। कहा कि दादरी आरओबी का उद्घाटन कर दिया गया है लेकिन सीढ़ियां एक ही तरफ बनाई गई है जिससे यात्रियों को असुविधा होती है, दूसरी तरफ भी सीढि़यां बनाई जाए। मांग की कि यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय का निर्माण कार्य काफी लंबे समय से लंबित है जिनको शीघ्र पूर्ण कराया जाए। कंप्यूटरीकृत टिकट घर का निर्माण कराया जायें। साथ ही मारीपत एवं बोड़ाकी स्‍टेशन के लिए मांग की कि वहां पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए और यात्रियों के बैठने के लिए टीन शेड छोटा है उसका विस्तार कराया जाए।