-दनकौर ब्लॉक में हुई टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक
-5 दिसंबर को दिल्‍ली के रामलीला मैदान में होगी रैली

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा:TET के विरोध में शिक्षक लगातार लामबंद हो रहे हैं। टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्‍व में महारैली का आयोजन दिल्‍ली के रामलीला मैदान में 5 दिसंबर को किया जाना है। महारैली में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से हजारों की संख्‍या में शिक्षक शामिल होंगे। रैली में शामिल होने के लिए शिक्षकों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। रैली को सफल बनाने के लिए बृहस्‍पतिवार को दनकौर ब्‍लाक में टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों को रैली के लिए अहम जिम्‍मेदारी सौंपी गई।

समझना होगा दायित्‍व
टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक का आयोजन संगठन के उपाध्‍यक्ष मेघराज भाटी के नेतृत्‍व में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा तथा संचालन जिलामंत्री गजन भाटी ने किया। मेघराज भाटी ने कहा कि 5 दिसंबर की महारैली को सफल बनाने के लिए प्रत्येक अध्यापक अपना खुद का दायित्व समझे और अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करे। प्रवीण शर्मा ने कहा सभी शिक्षक प्राथमिक, शिक्षक संघ को शिक्षक हित में संघर्ष के लिए मजबूती देने का कार्य करें। जिला संरक्षक अशोक शर्मा ने शिक्षकों की भविष्य की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बलेराम नागर, सतीश पीलवान, अरविंद शर्मा, रामकुमार शर्मा, प्रीति पांडे, अतुल उपाध्याय, सरिता यादव , ज्योतिर्मय पांडेय, मौहम्‍मद असलम, माला बजाज , राजीव शर्मा, सुमनलता पटेल,स्मिता सिंह, निर्मला त्यागी, प्रतिभा अवस्थी, गजराज रावत, डॉक्टर दीप्ति यादव, आलेख नागर, विनीत रावत, शौकत अली,कपिल भाटी सहित बड़ी संख्‍या में शिक्षक मौजूद थे।