द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर म्यू-2 में बुधवार शाम आवारा कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया। कुत्ते के काटने से बच्चे के पैर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद से सेक्टरवासियों में डर और नाराजगी का माहौल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बच्चा शाम के समय पार्किंग की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता अचानक गाड़ी के नीचे से निकलकर उस पर झपट पड़ा। बच्चे ने कुत्ते को भगाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने उसके पैर पर काट लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह कुत्ते को भगाकर बच्चे की जान बचाई।
सेक्टर के महासचिव सचिन तेवतिया ने बताया कि सेक्टर में आवारा कुत्तों के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कई बार बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बनाया जा चुका है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस समस्या को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है। सेक्टरवासियों ने प्राधिकरण से जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़ने और स्थायी समाधान निकालने की मांग की है, ताकि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
