द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, बिलासपुर में छात्र संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन छात्र-समाज में प्रेरणा, संवाद और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रबल करने हेतु किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में छात्रों ने हिस्‍सा लिया। कार्यक्रम के विशिष्‍ट अतिथि कुणाल सिंह, बोईशाली सिन्हा, संजय चेची, राजेश वर्मा, देव नागर एवं निधि शुक्ला थे।

युवाओं को किया प्रेरित
इस अवसर पर कुणाल सिंह ने कहा कि छात्र ही राष्ट्र का भविष्य हैं। यदि आज के विद्यार्थी टेक्नोलॉजी और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ें, तो भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भरता, नवाचार और देश सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक सहभागिता और संगठन के माध्यम से नेतृत्व के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर विभाग संयोजक वैभव मिश्रा, प्रांत संयोजक सविष्कार वैभव श्रीवास्तव, प्रांत मीडिया संयोजक अभिनव गौड़, यशस्वी श्रीवास्तव, राज जादोन, आयुष, यश, प्रिंस समेत अनेक कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।