-सभी खेलों में विजेता टीमों को किया गया पुरस्‍कृत

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क स्थित एक्यूरेट इंस्टीट्यूट में इंटर-इंस्टीट्यूट स्पोर्ट्स वीक का आयोजन किया गया। जिसमें जीएल बजाज, गलगोटिया, लॉयड,एनआईईटी, द्रोणाचार्य, एनआईयू सहित 24 कालेज की 24 टीमों ने प्रतिभाग लिया था। सभी खेलों में छात्रों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कई खेलों में टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। सभी खेल प्रतियोगिता की विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्‍कृत किया गया। क्रिकेट में गलगोटिया यूनिवर्सिटी की टीम ने लाजवाब खेल दिखाया और चैंपियन रहे। दूसरे स्थान पर नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की टीम रही। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अभिमन्यू को मिला। ट्राफी के साथ विजेता टीम को नकद पुरस्कार भी दिया गया। वालीबॉल में ब्वायज की टीम में संस्कार कालेज गाजियाबाद की टीम चैंपियन रही तथा दूसरे स्थान पर द्रोणाचार्य कालेज की टीम रही। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हिमांशू तोमर को मिला। वालीबॉल गर्ल्स में शारदा यूनिवर्सिटी की टीम विजेता तथा द्रोणाचार्य कालेज की टीम उपविजेता रही। गर्ल्स वालीबॉल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आरशी को चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रदीप यादव तथा विशिष्ट अतिथि अरूणाचल प्रदेश क्रिकेट रणजी टीम के प्लेयर ललित ने सभी विजेताओं को मेडल, सर्टीफिकेट, ट्राफी व नकद पुरस्कार प्रदान किया तथा उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कालेज के कैंपस डायरेक्टर डाक्‍टर योगेश भोमिया, डायरेक्टर प्लानिंग डाक्‍टर सुनील मिश्रा, बीबीए-बीसीए के डायरेक्टर डाक्‍टर अमित गुप्ता सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।