-देश में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए छात्रों ने की ऑनलाइन परीक्षा की मांग
-घर जाना चाहते हैं यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। देश के विभिन्न हिस्सों के हजारों छात्र जिले के विभिन्न कॉलेज व यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण करते हैं। बेनेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र अपने-अपने घर जाना चाहते हैं। यूनिवर्सिटी में जल्द होने वाली परीक्षा इसमें बाधा बन रही है। छात्रों की मांग है कि परीक्षा को ऑनलाइन करा लिया जाए। मांग के समर्थन में बड़ी संख्या में छात्रों ने यूनिवर्सिटी में हंगामा किया।
पोस्ट पोन करें परीक्षा
मांग के समर्थन में बड़ी संख्या में छात्र यूनिवर्सिटी परिसर में एकत्र हो गए। छात्रों का कहना है कि विभिन्न कारणों से पूर्व में परीक्षा ऑनलाइन कराई जा चुकी है। स्थिति को देखते हुए परीक्षा ऑनलाइन करा ली जाए, ताकि वह अपने-अपने घर जा सकें। यदि ऑनलाइन परीक्षा कराने में कोई दिक्कत है तो परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया जाए। छात्रों के हंगामे को देखते हुए यूनिवर्सिटी में पुलिस पहुंची और उन्हें समझाया। छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

