-छात्रों ने दी विविध प्रदेशों के लोक नृत्य की प्रस्तुति
-बैटल ऑफ़ विट्स में एस्टर स्कूल बना विजेता
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय कार्यक्रम पैनोरमा-2025 का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के 30 स्कूलों के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों के हुनर ने सभी को अचंभित कर दिया। छात्रों ने विभिन्न प्रदेशों के लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा एक एवं दो के छात्रों द्वारा नाटक की शानदार प्रस्तुति ने प्रतिभागियों एवं निर्णायकों को भाव विभोर कर दिया। विभिन्न प्रतियोगिता की विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।
यह टीम रही विजेता
हियर इट आउट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जेएसएस पब्लिक स्कूल नोएडा, द्वितीय स्थान पैसेफिक वर्ल्ड स्कूल तथा तृतीय स्थान एस्टर पब्लिक स्कूल केपी वन ने प्राप्त किया। अंग्रेजी विभाग द्वारा शेक्सपियर लिखित नाट्य प्रस्तुति में प्रथम स्थान पैसेफिक वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय स्थान जेएसएस नोएडा तथा तृतीय स्थान एस्टर पब्लिक स्कूल केपी वन ने प्राप्त किया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मयूर स्कूल नोएडा , द्वितीय स्थान सेंट जोसेफ स्कूल तथा तृतीय स्थान एस्टर पब्लिक स्कूल सेक्टर- 3 ने प्राप्त किया। बैटल ऑफ़ विट्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एस्टर पब्लिक स्कूल केपी-5, द्वितीय स्थान सेंट जोसेफ स्कूल तथा तृतीय स्थान सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल ने प्राप्त किया। टेक कोचर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय स्थान एस्टर पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 एवं तृतीय स्थान एसडीआरवी कान्वेंट स्कूल ने प्राप्त किया। पैनोरमा 2025 -26 की विविध प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक अंक अर्जित कर एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा एक्सटेंशन विजेता रहा तथा पैसेफिक वर्ल्ड स्कूल ने उपविजेता का ख़िताब अपने नाम किया। एस्टर समूह संस्थान के अध्यक्ष डाक्टर वीके शर्मा तथा प्राचार्या प्रीति शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। उपप्राचार्य जयवीर सिंह डागर ने विविध विद्यालयों के प्रतिभागियों एवं शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।


