द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: संकल्प संस्था द्वारा आम्रपाली इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बंबावड़ में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में विभिन्‍न स्‍कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रंगों के माध्यम से नशा मुक्ति का सशक्त संदेश अपनी कलाकृतियों में प्रस्तुत किया। संकल्प संस्था का उद्देश्य एक नशा मुक्त समाज की दिशा में छोटे-छोटे प्रयासों के माध्यम से बड़ा परिवर्तन लाना है।

छात्रों को किया पुरस्‍कृत
संकल्प संस्था के संस्थापक भूपेंद्र नागर एवं सह-संस्थापक अमित नागर ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना आवश्यक है। पेंटिंग जैसे रचनात्मक माध्यम से यह संदेश बच्चों के मन में गहराई तक जाता है। स्कूल की प्रिंसिपल अलका शर्मा ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते हैं और समाज में जागरूकता लाने में सहायक होते हैं। प्रतियोगिता के पश्चात सभी बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापक अलका शर्मा, गौरव, दुर्गेश, जतिन, नवीन, शिवानी, अल्पना, दीपिका, प्रिया वर्मा व संकल्प संस्था से अमित नागर, ब्रिजेश नागर तथा गांव से मनीष नागर और अनीश नागर उपस्थित रहे।