द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज में बीफार्मा के छात्रों के साथ ही शिक्षकों ने भी पौधा रोपण किया। पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के औषधीय पौधों के बगीचे में किया गया। छात्रों ने बगीचे में विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे लगाए। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने छात्रों को औषधीय पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता को बढ़ाना और फार्मास्यूटिकल शिक्षा में औषधीय वनस्पतियों के महत्व की जानकारी देना था। कार्यक्रम में छात्रों ने स्वास्थ्य देखभाल में प्रकृति की भूमिका को बेहरत ढंग से समझा।

