द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के गेट नंबर-5 से कासना चौराहा तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने मशाल यात्रा निकालकर बाराबंकी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की। ज्ञात हो कि बाराबंकी के रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में बिना मान्यता संचालित एलएलबी कोर्स के विवाद को लेकर आंदोलन कर रहे एबीवीपी छात्रों पर पुलिस ने लाठियां चलाई गई थीं। घटना को लेकर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ता एकजुट हुए और मशाल जुलूस निकाला। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि निर्दोष विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज लोकतांत्रिक मूल्यों और छात्रों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। परिषद ने मांग की है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए। प्रमुख सविष्कार रोहित कुमार एवं जिला संयोजक देव नागर के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी यदि आवाज को दबाने का प्रयास किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस मौके पर ललित सिंह, राहुल शर्मा, प्रियांशु सहित अन्‍य छात्र मौजूद थे।