द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर को रिहा करने की मांग की। मांग के समर्थन में छात्रों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व मेरठ जिले के दादरी गांव में गुर्जर समाज के धरने के दौरान गिरफ्तार पुलिस ने समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। ज्ञापन में समाजवादी छात्र सभा के मोहित नागर सहित जेल भेजे गए लोगों को जल्दी रिहा करने की मांग की। इस मौके पर श्याम सिंह भाटी, जेपी यादव, कपिल, ऋतिक प्रधान, अनंत शुक्ला, हैप्पी शर्मा, मनवीर नाग,र हरिंदर विक्की अबरार एडवोकेट आदि लोग मौजूद थे।
