-नए जोश व उमंग के साथ पहले दिन स्‍कूल पहुंचे छात्र
-अध्‍यापकों ने छात्रों को दिया जीवन में सफलता का मंत्र

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सभी स्‍कूलों में नए सत्र 2025-26 की शुरुआत मंगलवार से हो गई। स्‍कूलों में छात्र जोश व उत्‍साह के साथ पहुंचे। सरकारी स्‍कूल में छात्रों का स्‍वागत अध्‍यापकों ने फूलों की वर्षा व टीका लगाकर किया। साथ ही छात्रों को नई किताबों का वितरण भी किया गया। नई किताबें पाकर छात्र खुश हो गए। पहले दिन अध्‍यापकों व छात्रों का परिचय हुआ। साथ ही छात्रों को विषय के बारे में जानकारी भी दी गई।

छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
प्राथमिक विद्यालय तुगलपुर में नवीन शैक्षिक सत्र शुभारंभ उत्‍साहपूर्ण रहा। प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने छात्रों को प्रेरणादायक संदेश दिए। विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और सफलता के मूल मंत्र बताए। उम्‍मीद जताई की नया शैक्षिक सत्र सभी के लिए ज्ञान, सृजनशीलता और सफलता से भरपूर रहेगा। विद्यालय परिवार द्वारा कक्षा चार और कक्षा पाँच के विद्यार्थियों को नई पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं। बच्चों के चेहरे पर नई पुस्तकों को पाकर खुशी की चमक देखने लायक थी। शिक्षकों ने बताया कि पढ़ाई में मेहनत और नियमितता ही सफलता की कुंजी है। शिक्षकों ने बच्चों को पुस्तकों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें स्वच्छता एवं सहेजकर रखने की सीख दी।