-अन्य राहगीरों को करना पड़ रहा था परेशानी का सामना
-वायरल वीडि़यो के आधार पर पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के पार फॉर्च्यूनर से दो लोग स्टंट कर रहे थे। गाड़ी को तेज गति से नचा रहे थे। इससे सड़क पर जाने वाले अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने फॉर्च्यूनर कार का वीडि़यो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस तत्काल वीडि़यो का संज्ञान लिया और गाड़ी नंबर के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार लिया। वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
यातायात हो रहा था बाधित
खतरनाक तरीके से गाड़ी से स्टंट किए जाने से लोगों को आने-जाने में असुविधा का सामना करना पड रहा था और यातायात भी बाधित हो रहा था। थाना 126 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-01 के पास वायरल वीडि़यों में दिख रही कार फॉर्च्यूनर को चिन्हित करते हुए दो लोगों दिवाकर शर्मा और संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त गाड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी को सीज किया गया है।
