-बीमारी के कारण मरीज को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
-दो अस्पताल से निराश होने के बाद मरीज पहुंचा था शारदा केयर
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शारदा केयर हेल्थ सिटी अस्पताल में डाक्टरों की टीम ने ड्यूल टयूमर सर्जरी का सफल ऑपरेशन किया। महिला प्रीति शर्मा को ड्यूल टयूमर सर्जरी थी। डाक्टरों ने बताया कि मरीज के शरीर में दो अलग-अलग जगह पर टयूमर थे। एक का आकार 13 व दूसरे का 5 सेंटीमीटर था। दोनों टयूमर सांस की नली को दो तरफ से दबा रहे थे और उसकी आकृति एस के आकार में मुड़ गई थी। मरीज ने बताया कि दो अस्पताल में सर्जरी का ऑपरेशन न हो पाने के बाद उन्होंने शारदा केयर हेल्थ सिटी में संपर्क किया था। अस्पताल में डाक्टरों की टीम ने आधुनिक तकनीक से मरीज का सफल ऑपरेशन किया।
सर्जरी थी कठिन
डाक्टरों ने बताया कि मरीज को बाएं गाल में सूजन दिखाई दी और उसे सांस लेने खाना निगलने में कठिनाई होने लगी। मरीज को आवाज में भारीपन, गला बंद होने जैसी समस्या भी होने लगी। टयूमर की वजह से सांस की नली और पास की नसों में दबाव पड़ने लगा। जांच में सामने आया कि लक्षण जानलेवा था। गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर हेमकांत वर्मा के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने दोनों टयूमर को एक ही बार में निकालने की जोखिम भरी सर्जरी की योजना बनाई और उसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
