द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी की अध्यक्षता में सूरजपुर पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल, समस्त एसीपी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

प्रभावी कार्रवाई करें सुनिश्चित
गोष्ठी में थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण, विवेचना निस्तारण, आईजीआरएस प्रकरणों के त्वरित निपटान, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और गैंगस्टर एक्ट की प्रभावी कार्रवाई के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए।

स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी रोक
डीसीपी ने स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी रोक, गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने, पुलिस विजिबिलिटी सुनिश्चित करने और अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

त्योहारों को देखते हुए सभी थानों को पैदल मार्च, यातायात प्रबंधन और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु तैयार रहने को कहा गया।