द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर -113 क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक डिलीवरी बाॅय की मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिलीवरी के लिए सेक्टर 72 गया था
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात को एक व्यक्ति जसवंत पुत्र देव राम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा स्विग्गी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। पीड़ित के अनुसार 20 अप्रैल को उनका बेटा डिलीवरी देने के लिए सेक्टर 72 गया था। वहां पर एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके बेटे की दोपहिया वाहन में टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
