
-15 साल से लटका था सड़क का निर्माण
-6 माह में तैयार होगी एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय तक की सड़क
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के लोगों की आए दिन की परेशानी को देखते हुए टी-सीरीज प्रबंधन ने दिल बड़ा किया है। जिसकी बदौलत 15 साल से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय तक की रोड के निर्माण की बड़ी बाधा दूर हो गई है। सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर रोड के लिए जमीन देने पर टी-सिरीज प्रबंधन राजी हो गया है। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी इस रोड को बनाने के लिए सैद्धांतिक और प्रशासनिक स्वीकृति भी हो गई है। लगभग 31 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए टेंडर शीघ्र ही जारी होने जा रहा है। रोड का निर्माण शुरू होने के बाद पूरा होने में लगभग छह माह लगेंगे। इस रोड के बनने से एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ नालेज पार्क 1, 2 व 3 और नोएडा के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा।
टी-सीरीज की है जमीन
एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ जाने का मार्ग अमूमन 15 साल से अटका हुआ है। यह जमीन टी-सीरीज कंपनी की है। कई बार कंपनी प्रबंधन से बात करके इस मसले का हल निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मामला कोर्ट में भी गया, लेकिन कंपनी रोड बनाने के लिए जमीन देने को तैयार नहीं हुई। एक ही तरफ की रोड बनी होने के कारण एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की तरफ आने-जाने के लिए वाहन इसी रोड से गुजरते हैं। इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का चार्ज संभालने के बाद से ही इन अधूरे रास्तों को पूरा करने में जुट गए। सीईओ ने एलजी चौक से शारदा विश्वविद्यालय की रोड को बनाने के लिए टी-सिरीज कंपनी प्रबंधन से वार्ता की पहल की। सीईओ के साथ ही एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, नियोजन विभाग की महाप्रबंधक लीनू सहगल, परियोजना विभाग की टीम ने टी-सिरीज कंपनी प्रबंधन से कई दौर की वार्ता की। हाल ही में इस मसले का हल निकल आया। वाहनों की आवाजाही की दिक्कत को देखते हुए कंपनी प्रबंधन रोड की जमीन देने को तैयार हो गया।