-जन सुनवाई में 15 मामले आए सामने
-पीडि़त को शीघ्रता के साथ न्‍याय दिलाने का निर्देश

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मिनाक्षी भराला ने महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की।
अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला उत्पीड़न के जो प्रकरण लंबित चल रहे हैं, उनका निस्तारण पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जल्‍द करें। उसकी रिपोर्ट आयोग को भी प्रेषित करें। जनसुनवाई के दौरान 15 मामले प्राप्त हुए। उन्‍होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरण जिसमें महिला के साथ उत्पीड़न होना सही पाया गया है उन पर विशेष ध्यान देते हुए यथाशीघ्र पीड़िता को न्याय दिलाने का काम किया जाए। साथ ही कहा कि महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरण में गहनता के साथ जांच करें यदि शिकायत फर्जी पाई जाती है तो संबंधित महिला के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

किया निरीक्षण
समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि मिनाक्षी भराला ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ जो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराते हुए पात्र महिलाओं तक उसका लाभ पहुंचाया जाए। इसके लिए कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करें। महिला जनसुनवाई करने के उपरांत उन्‍होंने तहसील सदर के ग्राम डाढा कासना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्‍होंने टीकाकरण, ओपीडी, ओटी, लेबर रूम, नर्सिंग रूम तथा जेएसवाई वार्ड में पहुंची जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया जोकि दुरुस्त मिली। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में दवा एवं मेडिकल उपकरण की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बनी रहे। अस्पताल में आने वाली दवाओं का रिकॉर्ड भी नियमित मेंटेन किया जाए।