-सेक्‍टर 137 में शुरू किया गया था अपना मास्‍क सफाई अभियान
-अभियान के तहत शनिवार को भी सेक्‍टर में चलाया गया सफाई अभियान


द न्‍यूज गली, नोएडा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्‍वयं सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्‍वच्‍छता का संदेश दिया जाता है। प्रधानमंत्री के अभियान से प्रभावित होकर नोएडा के सेक्‍टर 137 में रहने वाले लोगों के द्वारा पिछले दस वर्ष से सेक्‍टर में भी अभियान चलाया जा रहा है। जिसका असर सेक्‍टर में सफाई के रूप में देखने को मिलता है। इस अभियान से अन्‍य सेक्‍टर के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। उनके द्वारा भी अपने-अपने सेक्‍टर में टीम का गठन कर सफाई अभियान की शुरुआत कर दी गई है।
पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी होती हैं शामिल
खास बात है‍ कि सेक्‍टर में चलाए जाने वाले अभियान में पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी शामिल होती हैं। सभी के द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर पूरे सेक्‍टर में सफाई की जाती है। साथ ही लोगों को स्‍वच्‍छता का संदेश भी दिया जाता है। सेक्‍टर को अलग-अलग जोन में बांटकर अभियान चलाया जाता है। अभियान में राउत राय, प्रीती शर्मा, ऋचा दीवान, गुलशन खंडेलवाल, पूजा लोहिया, सविता गुप्ता, आँखि दास गुप्ता, प्रमोद, बिकाश रॉय, रमेश अग्रवाल, सतवीर सिंह, हिमांशु तिवारी, रवि श्रीवास्तव, नीरज शर्मा,पंकज भटनागर,  अशोक गुप्ता, बिपिन चंद्र जोशी सहित अन्‍य लोग शामिल होते हैं। सेक्‍टर 137 के साथ ही सेक्‍टर 73 में भी अभि‍यान चलाया गया। जिसमे रंजीत, विमल कुमार, सुरेश कुमार, आमोद कुमार, दीप, हनीफ खान, राहुल सौरकिया, मोहित, अवधेश राणा,लाल सिंह, पंकज शर्मा,हिमांशू चौधरी, अजय, अरबिंद, राजन सिंह तोमर, कृष्णा,अनिल तिवारी, गौरव शर्मा राजू विस्वास, नितिन शर्मा आदि ने भाग लिया। अभियान को पूर्वांचल रॉयल पार्क, एक्सोटिका फ्रेस्को, लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी,  नॉएडा अथॉरिटी के सफाई विभाग और फ़ेलिक्स हॉस्पिटल का समर्थन प्राप्त हुआ l


अन्‍य सेक्‍टर के लोग भी हुए हैं जागरूक
सेक्‍टर निवासी अभिष्‍ट सुमन गुप्‍ता ने बताया कि अभियान को सेक्‍टर के लगभग सभी लोगों का समर्थन मिलता है। सफाई के प्रति सेक्‍टर के लोग स्‍वयं जागरूक हुए हैं। दूसरों को भी गंदगी फैलाने से रोका जाता है। सेक्‍टर में चलाए जा रहे अभियान से प्रेरित होकर सेक्‍टर 151, 150, 143, 134, 100, 75 सहित अन्‍य सेक्‍टरों में भी लोगों ने टीम का गठन कर सेक्‍टर में सफाई अभियान शुरू किया है।