-किसानों ने कहा अब आश्‍वासनों पर नहीं बनेगी बात
-बृहस्‍पतिवार को तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ होगी वार्ता

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: किसानों की मांगों को लेकर संयुक्‍त किसान मोर्चा के नेतृत्‍व में कुछ माह पूर्व हुए आंदोलन में अधिकारियों के द्वारा तमाम आश्‍वासन दिए गए थे। दावे व आश्‍वासन एक बार फिर धराशायी हो गए। विरोध में संयुक्‍त किसान मोर्चा के नेतृत्‍व में 14 से अधिक किसान संगठन दोबारा से लामबंद हो गए हैं। किसानों ने जीरो प्‍वाइंट पर धरना शुरू कर दिया गया है। यमुना प्राधिकरण कार्यालय में बैठक कर किसानों को मनाने के तमाम प्रयास हुए लेकिन सभी विफल हो गए। किसानों को आश्‍वासन मिला है कि बृहस्‍पतिवार को तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों व डीएम के साथ वार्ता कराई जाएगी। मांग पूरी होने तक किसानों ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया है।

यह है किसानों की मांग
संयुक्‍त किसान मोर्चा के नेतृत्‍व में किसानों का धरना कुछ माह पूर्व शुरू हुआ था। जिसमें प्रमुख मांग किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा, 10 प्रतिशत प्लॉट और 2013 का भूमि अधिग्रहण कानून को लागू कराने की मांग है। अधिकारियों ने किसानों को आश्‍वासन दिया था कि मामले में हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया गया है, मांगों को पूरा कराया जाएगा। साथ ही शासन स्‍तर पर वार्ता का भी आश्‍वासन मिला था। कई माह बाद भी आश्‍वासन पूरा न होने पर किसान दोबारा से धरने पर बैठ गए हैं।