-हाईस्कूल में 90 व इंटर में 81 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण
-जिले में टॉप करने वालों को स्कूल प्रबंधन व लोगों ने दी बधाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। गौतमबुद्ध नगर में हाईस्कूल में तन्वी नागर व इंटर में देव ने जिले में किया टॉप किया। हाईस्कूल में 90.11 व इंटर में 81.15 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण हुए। परिणाम जानने के बाद पास होने वाले छात्र खुशी से झूम उठे, जिन छात्रों को परीक्षा में उम्मीद के अनुरूप नंबर नहीं मिला वह निराश हुए। जिले में टॉप करने व परीक्षा में अच्छा नंबर पाने वाले छात्रों को स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों व लोगों ने बधाई दी।
इन छात्रों ने बिखेरी चमक
गौतमबुद्ध नगर में 10वीं की परीक्षा में नोएडा के सेक्टर 58 स्थित यश मेमोरियल बिशनपुरा स्कूल की छात्रा तन्वी नागर ने 95 प्रतिशत अंक लेकर टॉप किया है। जिले में दूसरे पायदान पर नोएडा के यश मेमोरियल बिशनपुर की छात्रा शीतल सिंह ने 93.17 प्रतिशत व तीसरे पायदान पर ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित एसडीएस इंटर कॉलेज स्कूल के छात्र कृष्णा 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ 12वीं के जिला टॉपर ग्रेटर नोएडा के वीआरयसवी इंटर कॉलेज कलौंदा के छात्र देव ने इंटर में 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सीआरएस गर्ल्स इंटर कॉलेज सदरपुर की छात्रा अनुष्का कुमारी ने 90.80 फीसदी अंक के साथ जिले में दूसरा व सूरजपुर स्थित केसीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज के छात्रा अंशु जायसवाल ने 89.80 फीसदी अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
