-बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जिले के शिक्षक देंगे धरना
-शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांग नहीं हो रही पूरी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों की मांग लंबे समय से पूरी नहीं हुई है। इससे शिक्षकों में नाराजगी व्याप्त है। मांगों के समर्थन में शिक्षक एक बार दोबारा लामबंद हो रहे हैं। एक मई को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरने की तैयारी है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी एवं जिला अध्यक्ष प्रवीन शर्मा के निर्देशन में बिसरख ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक कंपोजिट विद्यालय निठारी में की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री शशि मिश्रा ने की। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने धरने की रणनीति बनाई।
यह है मांग
ब्लॉक अध्यक्ष बिसरख स्मिता सिंह ने बताया कि 1 मई को पुरानी पेंशन बहाली, अंतर्जनपदीय एवं अन्त: जनपदीय स्थानांतरण, चयन वेतनमान, पदोन्नति, मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटियों का संशोधन आदि मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना किया जाएगा। सभी साथियों के साथ मिलकर धरने को सफल बनाने हेतु रणनीति बनाई गई एवं सभी को संपर्क हेतु जिम्मेदारियां सौंपी गई। सभी शिक्षकों को धरने में आने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक का संचालन ब्लॉक मंत्री मीना यादव ने किया। बैठक में शशि मिश्रा, स्मिता सिंह, मीना यादव, सीमा तिवारी, सीमा वाष्र्णेय, प्रिया केला, अपर्णा मिश्रा ,लता पाठक ,सरताज अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
