-मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने दिखाई एकता
-शिक्षकों ने कहा मांग पूरी न होने पर बनेगी आगे की रणनीति
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने शोषण का आरोप लगाया। अपनी 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो जल्द ही प्रदेश स्तर पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
यह है 14 सूत्रीय मांग
ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन की बहाली, पे ग्रेड 17140 व 18150 का मूलवेतन, समय परिवर्तन सुबह 07 बजे से 12 बजे तक, पदोन्नति एवं चयन वेतनमान, अंतर्जनपदीय एवं अंतःजनपदीय स्थानांतरण शुरू करना,सभी पोर्टल की त्रुटि का शुद्धीकरण एवं सामूहिक बीमा आदि मांग की गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा कि हमें एकजुट होने की आवश्यकता है। पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है।
जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि अध्यापक का शोषण हो रहा है अब हमें अपने सम्मान की लड़ाई लड़ने का समय आ गया है। जिला मंत्री गजन भाटी ने बताया कि आज का धरना प्रत्येक जनपद में किया गया है। माँग नहीं मानने पर हमारा प्रदेश नेतृत्व अग्रिम योजना पर कार्य कर रहा है। प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार अग्रिम रणनीति पर कार्य किया जाएगा।

