-डीएम ने कहा स्‍कूलों में शिक्षा की गुणवत्‍ता पर दिया जाए विशेष ध्‍यान
-विद्यालयों में कायाकल्प कार्य की नियमित की जाए मॉनिटरिंग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकारी स्‍कूलों में यदि छात्रों की उपस्थिति कम होती है तो उसे लिए स्‍कूल के अध्‍यापक जिम्‍मेदार होंगे। अध्‍यापकों से स्‍पष्‍टीकरण मांगा जाएगा। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्देश दिया है कि स्‍कूलों में शिक्षा की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान दिया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से शिक्षा विभाग के वर्तमान तक के कार्यों की प्रगति के बार में डीम को अवगत कराया गया।
     
निरंतर करें मॉनिटरिंग
डीएम ने कहा जनपद के समस्त विद्यालयों का कायाकल्प का कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराएं। जिन विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य चल रहा है निरंतर उनकी मॉनिटरिंग की जाए ताकि गुणवत्ता परक रूप से कार्य पूर्ण कराया जा सके। डीएम ने प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्कूलों में अध्यापकों के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि कराई जाए। अध्यापकों के द्वारा अभिभावकों को भी प्रेरित किया जाए की प्रतिदिन बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि वह मॉनिटरिंग करते हुए ऐसे स्कूलों के अध्यापकों से स्पष्टीकरण ले जहां पर बच्चों की उपस्थिति कम है। निर्देश दिए कि जनपद की शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता लाने एवं शिक्षा से सम्बन्धित योजनाओं का शत-प्रतिशत पात्र छात्र-छात्राओं तक लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि जनपद शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश की रैकिंग में अग्रणी स्थान बना सकें। कहा कि प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को जो मिड डे मील उपलब्ध कराया जा रहा है उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्‍यान दिया जाए।