द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ईको टेक-11 सेक्टर में स्थित उमा पब्लिक स्कूल में खेले जा रहे सीबीएसई फुटबॉल क्लस्टर-19 के पांचवें दिन प्री-क्वार्टर मैच खेले गए। कई रोमांचक मुकाबले हुए जिसमें विजयी टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हारने वाली टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय ने कहा कि कठिन मौसम भी खिलाड़ियों के मजबूत हौसले और संकल्प को नहीं डिगा सकता। खिलाड़ियों ने अद्भुत जज़्बा और खेल भावना का प्रदर्शन किया है।
क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीमें
अंडर-19 वर्ग में उमा पब्लिक स्कूल ने आरपी पब्लिक स्कूल को 6-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। एमिनिटी पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने आर्मी पब्लिक स्कूल, आगरा को 4-2 से हराया। बिलाबोंग स्कूल, नोएडा ने आचार्य कुलम को 3-1, विश्व भारती पब्लिक स्कूल ने राम- ईश इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा को 4-0 से, द एवेन्यू पब्लिक स्कूल, मेरठ ने आर्मी स्कूल मेरठ को 2-0 से हराया। अंडर-14 एमिनिटी स्कूल, रुद्रपुर ने समरविले स्कूल, ग्रेटर नोएडा को 4-1, मेरठ पब्लिक स्कूल ने जेबीएम ग्लोबल स्कूल, नोएडा को 2-1 से, एस्टर पब्लिक स्कूल, डेल्टा ने केडीबी पब्लिक स्कूल, मेरठ को 6-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

