द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय IEEE अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कॉग्निटिव कंप्यूटिंग इन इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशंस, साइंसेज एंड बायोमेडिकल हेल्थ इन्फॉर्मेटिक्स (IC3ECSBHI-2025) का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को उद्घाटन सत्र के अलावा सात तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें देश-विदेश के शोधार्थियों, प्राध्यापकों, विशेषज्ञों, विद्वानों द्वारा आर्टिफिशियल इन्टेलिजन्स, मोबाईल रोबोटिक्स, ब्रेन कंप्युटर इंटरफेसेस, इंडिया-मलेशिया रिलेशन, द कन्वर्शन ऑफ एआई ऑन द बैसिस ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड एज कम्प्यूटिंग फॉर इंडस्ट्री 4.0, मॉडर्न गेम डेवलपमेंट, टू व्हीलर विहीकल विद वायरलेस कम्यूनिकेशन, ऑइल पाईप-लाइन विद क्लाउड-बेस्ड डाटा विजुलाइजेसन आदि विषयों पर लगभग दो सौ उत्कृष्ट शोध-पत्र पढे गए। यह सम्मेलन कॉग्निटिव कंप्यूटिंग के एकीकृत समाधानों के माध्यम से इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशंस, विज्ञान और स्वास्थ्य देखभाल के जटिल मुद्दों के समाधान पर केंद्रित है। इसमें प्रमुख वक्ता, सत्र अध्यक्ष, ट्रैक अध्यक्ष, अमेरिका, वियतनाम, बांग्लादेश,ओमान,कतार बेल्जियम और अन्य देशों के अंतरराष्ट्रीय मेहमानों सहित भारत के भी लेखक, समीक्षक और प्रस्तुतकर्ता विश्वभर से भाग ले रहे हैं।