द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: टेक्नो मोबाइल इंडिया ने दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन टेक्नो पोवा स्लिम 5G लॉन्च किया। यह फोन अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और खूबसूरत मूड लाइट डिज़ाइन का शानदार मेल है, जो पहले एक कल्पना थी, वो अब हकीकत बन गई है। यह लॉन्च टेक्नो की 3बी फिलॉसफी – बेस्ट सिग्नल, बेस्ट डिज़ाइन, बेस्ट एआई – को आगे बढ़ाने के सफर में बेहतरीन कारनामा है। जिसका उद्देश्य है कि उन्नत टेक्नोलॉजी, बेहतर कनेक्टिविटी और प्रीमियम डिज़ाइन अब हर किसी के पास हो। महज 20 हजार रुपए के फोन में उपभोक्‍ता को महंगे फोन वाली हर सुविधा मिलेगी।

उपभोक्‍ता की जरूरत होगी पूरी
फोन लॉन्च के अवसर पर टेक्नो मोबाइल इंडिया के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने बताया कि इस साल की शुरुआत में, हमने एक लक्ष्य तय किया था। जिसमें भारत के आम नायकों को सशक्त बनाना, खासकर टियर 2 और 3+ शहरों में रहने वालों को। उनके लिए हम ऐसा स्मार्टफोन बनाना चाहते थे, जो असल जरूरतों को पूरा करे। हमारा हर नया कारनामा हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है जो ऐसे फोन बनाना है, जिनमें बेहतर कनेक्टिविटी हो, ऐसा एआई हो जो स्थानीय भाषाओं को समझे, और साथ ही ऐसा डिज़ाइन हो जिसमें व्यक्तित्व झलके। पोवा स्लिम 5G टेक्नो की 3बी फिलॉसफी का शानदार सबूत है। इसका अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन, डायनेमिक मूड-लाइट फीचर, मजबूत बैटरी और टिकाऊपन, साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में एला एआई इसे एक कमाल का स्मार्टफोन बनाता हैं। जो हमारे इनोवेशन और भारत के प्रति समर्पण का प्रतीक है। अल्ट्रा-स्लिम के साथ उम्दा मजबूती। सिर्फ 5.95 मिमी मोटाई वाला पोवा स्लिम 5G दुनिया का सबसे पतला 3D कर्व्ड 5G स्मार्टफोन है, जिसका वजन सिर्फ 156 ग्राम है। इसका स्टाइलिश और हल्का डिज़ाइन इसे खास बनाता है। इसके अलावा, इसमें दुनिया का पहला डायनेमिक मूड लाइट डिज़ाइन दिया गया है, जो एक अनोखा इनोवेशन है। इस फीचर के जरिए फोन कॉल्स, नोटिफिकेशन और साथ ही यूज़र के मूड के हिसाब से लाइट्स के जरिए रिएक्ट करता है। यह लिविंग डिज़ाइन फीचर फोन हमेशा साथ रहने वाले एक सच्चे दोस्त जैसा अनुभव देता है। इसकी कीमत 19,999 है। फोन 8 सितंबर 2025 से पूरे देश के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।