
-सेक्टर 24 कोतवाली क्षेत्र स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल का मामला
-गाजियाबाद के खोड़ा के रहने वाले 17 वर्षीय किशोर की गई जान
द न्यूज गली, नोएडा: सेक्टर 24 कोतवाली क्षेत्र स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल में उपचार के दौरान 17 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खोड़ा काॅलोनी का था प्रिंस
पुलिस ने बताया कि प्रिंस पुत्र सिया शरण उम्र 17 वर्ष गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले थे। उन्हें गंभीर हालत में उनके परिजनों ने सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 24 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि तबियत खराब होने पर प्रिंस को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तभी वहां उसकी मौत हो गई।