द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 3.5 किलो चांदी की सिल्ली, अवैध चाकू और चोरी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना सेक्टर-24 पुलिस को 27 अक्टूबर को गोपनीय सूचना मिली कि कुछ युवक चोरी के सामान के साथ वीडियोकोन चौक, सेक्टर-11 नोएडा के पास घूम रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजू सिंह उर्फ सोनू पुत्र चतर सिंह निवासी पूर्वी विनोद नगर, दिल्ली और सदाशिव पुत्र राजा राम निवासी मोहल्ला फैजगंज, मुरादाबाद को गिरफ्तार किया।
सेक्टर 12 में हुई थी चोरी
राजू सिंह के कब्जे से पांच सिल्ली सफेद धातु (करीब 3 किलो 540 ग्राम), अवैध चाकू और मोटरसाइकिल (नंबर DL10AA9570) बरामद की गई। पूछताछ में राजू ने खुलासा किया कि वह मंदिरों की रैकी कर वहां से चांदी के आभूषण व छत्र चुरा लेता है। करीब दस दिन पहले उसने सेक्टर-12 के एक मंदिर से शिवलिंग पर लगे चांदी के आभूषण चोरी किए थे।
मुरादाबाद में गलवाते थे सोना
राजू ने बताया कि चोरी का माल वह मुरादाबाद के सदाशिव को गलवाने के लिए देता था, जो उसे सिल्ली बनाकर लौटा देता था। सदाशिव ने भी स्वीकार किया कि वह राजू से चोरी का माल लेकर गलाता था और सिल्ली बनाकर वापस देता था।
