द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-2 पुलिस ने अपराध की दुनिया से कमाए गए धन से खरीदी गई एक महंगी थार गाड़ी को जब्त किया है। इस गाड़ी की अनुमानित कीमत 12.85 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई गैंगस्टर योगेश शर्मा के खिलाफ की गई, जो एयरलाइंस (हवाई जहाज) में नौकरी दिलाने और मुद्रा लोन के नाम पर करोड़ों की ठगी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

गैंग बनाकर करता था ठगी
गिरफ्तार आरोपी योगेश शर्मा को एक संगठित गैंग का लीडर बताया जा रहा है। वह बेरोजगार युवाओं और जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगता था। उसने नोएडा के सेक्टर-63 में एक आलीशान ऑफिस खोल रखा था, जहां से वह एयरलाइंस में नौकरी दिलाने और मुद्रा लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम वसूलता था। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि उसने करोड़ों रुपये की ठगी की और उसी पैसे से यह महंगी गाड़ी खरीदी थी।

पहले से है जेल में बंद
पुलिस का कहना है कि गैंगलीडर योगेश शर्मा पहले से जेल में बंद है। उसकी ठगी की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अब जांच के दौरान उसके अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

गाड़ी पर लगा था काला पैसा
जांच में पुलिस को ठोस सबूत मिले कि थार गाड़ी अपराध से अर्जित पैसे से खरीदी गई थी। इसके बाद पुलिस ने इसे जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों से और जानकारी जुटाई जा रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचा जा सके।