द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर द्वारा शुक्रवार को जिला न्यायालय के 27वें स्थापना दिवस का आयोजन बेहद उत्साह और गरिमामयी माहौल में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं को केक कटवाकर सम्मानित किया गया और न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की ओर से शुभकामना कार्ड भी जारी किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी एडवोकेट ने की, जबकि संचालन महासचिव अजीत नागर द्वारा किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर एक-दूसरे को बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।

पहले फेज 2 में था न्यायालय
प्रमेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले में 27 जून 1999 को जिला न्यायालय की स्थापना की गई थी, जो कि प्रारंभ में फेस-2 स्थित एक किराए के भवन में केवल 6 कोर्टों के साथ शुरू हुआ था। गाजियाबाद और बुलंदशहर से आए करीब 100 अधिवक्ताओं ने खुले आसमान के नीचे न्यायिक कार्य शुरू किया था।

उन्होंने कहा कि 26 वर्षों के संघर्ष और विकास के बाद आज यह न्यायालय परिसर देश के प्रमुख जिला न्यायालय परिसरों में शुमार है। वर्ष 2012 में यह सूरजपुर स्थित वर्तमान परिसर में स्थानांतरित हुआ था।