-सभी ने एकमत होकर समर्थन का लिया निर्णय
-समाजवादी पार्टी में शुरू हो गई विधानसभा चुनाव की तैयारी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दादरी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रमुख दावेदारों में आगे चल रहे पूर्व जिलाध्‍यक्ष व वरिष्‍ठ नेता इंद्र प्रधान को चुनाव लड़वाने के लिए पल्‍ला गांव में अठगइयाँ(आठ गाँवो की) की पंचायत हुई। पंचायत में 36 बिरादरी के 500 से अधिक लोगों ने शिरकत की। पंचायत की अध्यक्षता फिरे भगत एवं परसराम मास्टर तथा संचालन मास्टर राजवीर ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि 2027 में इन्द्र प्रधान के नेतृत्व में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने हेतु निरंतर और संगठित प्रयास किए जाएंगे। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

इन गावों के लोग हुए शामिल
पल्‍ला गांव में हुई पंचायत में पल्‍ला के साथ ही चिटहेरा, कठैरा, बील, दतावली, बोड़ाकी, नई बस्‍ती व पाली गांव के 36 बिरादरी के लोग शामिल हुए। ग्रामीणों ने कहा कि इंद्र प्रधान ग्रामीणों के साथ हर पल कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। राजनीति में वह पिछले कई साल से सक्रिय हैं, साथ ही गांव-गांव के हर वर्ग में उनकी अच्‍छी पकड़ हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव में सभी लोग उनके साथ खड़े होंगे। इंद्र प्रधान ने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़वाने के लिए ग्रामीणों ने उन्‍हें आशीर्वाद दे दिया है। ग्रामीणों का आशीर्वाद 2027 के चुनाव में बदलाव की मजबूत नींव बनेगा।