द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-20 पुलिस ने चोरी की एक घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 4 लाख 60 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जबकि 2 लाख रुपये उसके बैंक खाते में फ्रीज कराए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिखर खुराना पुत्र अजय खुराना, उम्र 21 वर्ष, निवासी वसुन्धरा पार्क वन, भूरा रानी रोड, रुद्रपुर (उत्तराखण्ड) तथा वर्तमान पता वी-1, एल्डीगो, सेक्टर-151, नोएडा के रूप में हुई है। उसे मल्टीलेवल कार पार्किंग के सामने फुटपाथ से गिरफ्तार किया गया।

घटना का तरीका
5 जनवरी को अभियुक्त ने डीएलएफ मॉल पर वादी से फोन पर संपर्क कर फॉरेक्स कॉइन ट्रेडिंग में निवेश का झांसा दिया। फर्जी स्क्रीन शॉट दिखाकर उसने कार में रखे पैसों से भरा बैग चोरी कर लिया। मामले में थाना सेक्टर-20 पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।