-दोनों के द्वारा नहीं किया जा रहा था कूड़े का सही निस्तारण
-प्राधिकरण की टीम अभियान चलाकर लगातार कर रही है जांच
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नाम बड़े दर्शन छोटे, जी हां कुछ ऐसा ही मामला जांच के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने बार्बिक्यू नेशन और बरकोस होटल में पकड़ा। जांच में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाया कि सेक्टर बीटा टू स्थित बार्बिक्यू नेशन और बरकोस होटल में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के अंतर्गत कूड़े को सही ढंग से प्रोसेस नहीं किया जा रहा है। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों होटल पर 52-52 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया। दोनों को निर्देश दिया गया कि आगे से कूड़े का सही निस्तारण करें।
लगातार हो रही कार्रवाई
नियम के तहत कूड़े के निस्तारण में विभिन्न सोसायटियों के द्वारा घोर लापरवाही बरती जाती है। सोसायटी के साथ ही होटलों व नामी चेन रेस्टोरेंट के द्वारा भी कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं किया जाता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में विभिन्न सोसायटी व अन्य स्थानों पर जांच के बाद बीस लाख रुपए से अधिक का जुर्माना भी लगाया जा चुका है।
