-एक नए सेक्टर का विकास कर किसानों को आवंटित किए जाएंगे प्लाट
-शासन से स्वीकृति के साथ ही योजना हो जाएगी लागू
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जमीनों का अधिग्रहण कई साल पहले होने के बाद भी 6 प्रतिशत प्लाट के लिए किसानों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इस समस्या से बड़ी संख्या में किसान परेशान हैं। इस मामले को लेकर अक्सर किसानों के द्वारा धरना-प्रदर्शन भी किया जाता है। सभी किसानों की नाराजगी को एक झटके में करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बड़ी योजना बनाई है। प्लाट मिलने के साथ ही किसानों को अन्य फायदा भी होगा। संभावना जताई जा रही है कि योजना को जल्द ही लागू कर दिया जाएगा।
यह है योजना
योजना के तहत किसान कोटे का प्लाट आवंटित करने के लिए एक सेक्टर विकसित किया जाएगा। सेक्टर में सभी सुविधाएं जैसे पार्क, बिजली, पानी, साफ-सफाई, चौड़ी सड़क व अन्य सुविधाएं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा विकसित किए गए अन्य सेक्टरों की ही भांति होगी। सेक्टर में अलग-अलग श्रेणी के प्लाट भी होंगे। जिस किसान की जितनी जमीन का अधिग्रहण हुआ होगा उसे उसी के हिसाब से 6 प्रतिशत का प्लाट आवंटित कर दिया जाएगा। अभी तक प्राधिकरण गांव में प्लाट का आवंटन करता है। विशेष सेक्टर में प्लाट मिलने पर उसका रेट भी ज्यादा होगा। प्लाट बेचने पर उसका अच्छा दाम भी मिलेगा। सेक्टर में मकान बनाकर अच्छे किराए का साधन भी बनाया जा सकता है। सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि योजना को जल्द ही मूर्त रूप दिया जाएगा, सभी किसानों को प्लाट का आवंटन सेक्टर में कर दिया जाएगा।
