-रिहायशी व गैर रिहायशी श्रेणी में शुरू हुई स्वच्छता रैंकिग प्रतियोगिता
-प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने के लिए 26 दिसंबर से होगा ऑनलाइन आवेदन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक लाख रुपए का पुरस्‍कार जीतने का मौका बल्क वेस्ट जनरेटरों (रिहायशी सोसाइटियों) को दिया है। इसके लिए प्राधिकरण ने स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है। प्रतियोगिता में पहले स्‍थान पर रहने वाली रिहायशी सोसाइटी को एक लाख रुपये, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली सोसाइटी को क्रमश: 75 हजार व 50 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। साथ ही सांत्वना पुरस्कार के रूप में भी दो सोसाइटियों को 25–25 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। गैर रिहायशी संस्थाएं भी इसमें आवेदन कर सकती हैं। उनके लिए भी प्रथम द्वितीय व तृतीय और सांत्वना पुरस्कार की समान धनराशि तय की गई है। विजेताओं को आगामी फरवरी में प्रस्तावित पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

स्‍वच्‍छता को बढ़ावा
ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 लागू है। इसके तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का निस्तारण खुद से करना होता है। प्राधिकरण री-साइकिल न हो पाने वाले इनर्ट वेस्ट को ही उठाता है। अधिकतर सोसाइटियां बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आती हैं। इस मुहिम को और बढ़ावा देने के लिए सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का स्वास्थ्य विभाग इस वर्ष भी बल्क वेस्ट जेनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।  प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने बल्क वेस्ट जेनरेट करने वाली सभी रिहायशी सोसाइटियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। रिहायशी और गैर रिहायशी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर 26  दिसंबर से शुरू हो गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा की सभी सोसाइटियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।