-सोसायटी से निकलते ही गड्ढ़ों से होता है सामना
-दो पहिया वाहन पलटने का बना रहता है खतरा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का भी पालन नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था कि सड़कों के गड्ढ़ों को तत्काल भर दिया जाए, ताकी लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एसकेए मेट्रो विला सोसायटी पास सड़क पर गड्ढ़ों हो गए हैं। सोसायटी के लोगों को इस कारण आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। ई रिक्शा, आटो व दो पहिया वाहनों के पलटने का खतरा रहता है। सोसायटी के लोगों के द्वारा कई बार मांग करने के बाद भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सड़क के गड्ढ़ों को सही नहीं कराया जा रहा है।
आठ माह से कर रहे मांग
सोसायटी के सेकेट्री गौरव जैन का कहना है कि सोसायटी के सामने की सड़क पूरी तरह से टूट गई है। सड़क पर कई जगह गड्ढ़े हो गए हैं। सड़क सही कराने की मांग पिछले लगभग आठ माह से की जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ ही विधायक तेजपाल नागर से भी सड़क बनवाने की मांग की जा चुकी है। हर जगह से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। सड़क पर बने गड्ढ़ों के कारण कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।